गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नया कीर्तिमान रच दिया। गुजरात की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर अपना भरोसा जताते हुए पार्टी को अब तक की सबसे धमाकेदार जीत दिलाई। विपक्षी दल गुजरात में भाजपा की आंधी में पूरी तरह से उड़ गये। जाहिर सी बात है कि जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कोई पार्टी जीतती है तो बाकियों को हार का सामना करना पड़ता हैं। जीतने वाली पार्टी जश्न मनाती है वहीं हारने वाली पार्टियों को निराशा के साथ ही जनता के इसे आदेश को स्वीकारना पड़ता है। परंतु तब क्या जब इसके लिए जनता को ही बुरा भला कहना शुरू कर दिया जाए।
इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से वामपंथी वर्ग बुरी तरह से तिलमिला गया है और इसे स्वीकारने की जगह वो उल्टा जनता को ही कोसने लगा है।
और पढ़े: गुजरात में भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश पीएम मोदी ने नहीं बल्कि इस शख्स ने दिलवाया है
भाजपा की जीत से बौखलाए वामपंथी
गुजरात चुनाव के परिणाम इस बार थोड़े चौंकाने वाले थे। यह तो सभी को मालूम था कि भाजपा एक बार फिर बहुमत के साथ गुजरात की सत्ता में वापसी करेंगी लेकिन यह जीत इतनी बड़ी होगी इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। गुजरात चुनावों में भाजपा के सामने विपक्षी दलों की एक न चली पायी और दूर दूर तक कोई भी पार्टी उसका मुकाबला करती नहीं दिखी। 182 सीटों में से अकेले 156 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया। वहीं कांग्रेस मात्र 17 सीटों पर सिमटकर रह गई तो वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीटें ही आ पाईं।
गुजरात की जनता ने बीजेपी को दिल से एक बार फिर गले लगाया है। लेकिन यही वामपंथी गुट को रास नहीं आ रहा है और वो बुरी तरह से तिलमिलाए हुए हैं। वामपंथी भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए उल्टा गुजरात के मतदाताओं को ही कोसने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यह गैंग एक्टिव हो चुका है और गुजरात के मतदाताओं के खिलाफ जहर उगलता नजर आ रहा हैं।
और पढ़े: गुजरात में भाजपा की जबरदस्त जीत ने अन्य पार्टियों की चूलें हिला दी हैं
जनता को लगे कोसने
हर समय बीजेपी और मोदी का विरोध करने वाली अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर (Mona Ambegaonkar), जो हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थी, वो कांग्रेस के गुजरात में सबसे खराब प्रर्दशन को पचा नहीं पा रहीं और उसकी हार का दोष गुजरात की जनता को दे रही हैं। मोना ने गुजरात चुनाव के नतीजों पर ट्वीट देते हुए कहा- “गुजरातियों ने बलात्कारी समर्थकों के लिए मतदान किया। क्या उनकी बेटियां नहीं हैं?”
Gujaratis voted for Rapist Supporters and enablers. Don’t they have daughters? https://t.co/YtMV0MDsad
— Mona Ambegaonkar (@MonaAmbegaonkar) December 8, 2022
इसके अलावा वामपंथी मीडिया समूह द वायर की पत्रकार पामेला फिलिपोस (Pamela Philipose) भी भाजपा की जीत से बेहद हताश दिखीं और उन्होंने जमकर गुजरात की जनता को कोसा। पामेला ने इसको लेकर कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा- “डियर गुजरात… मोरबी पुल गिर सकता है, बाढ़ से शहर बर्बाद हो सकते हैं, नदियां जहरीली हो सकती हैं, माफिया तत्वों द्वारा जमीन हड़पी जा सकती है, लेकिन भाजपा और सुरक्षित है।” वामपंथी पत्रकार पामेला यहीं नहीं रुकी।
Dear Gujarat…Morbi bridge may collapse, floods may ruin towns, rivers may run toxic, land may get grabbed by mafia elements, but the BJP and is safe and well.
— pamela philipose (@pamelaphilipose) December 8, 2022
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- “प्रिय गुजरात.. आपने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चुनावी लोकतंत्र के पास पैसे, मीडिया और बाहुबल के खिलाफ कोई मौका नहीं है।”
https://twitter.com/pamelaphilipose/status/1600715122497839104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1600715122497839104%7Ctwgr%5Ecaf8493dd479a48eccc8840a6afcab87db68fc3b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.opindia.com%2F2022%2F12%2Fgujarat-bjp-historic-majority-narendra-modi%2F
इसके अलावा एक ट्विटर यूजर अमित शांडिलिया ने भाजपा शासित राज्यों की कुछ घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता और गुजरातियों पर तंज कसने की कोशिश की।
Gorakhpur
Ganga
Lakhimpur
Hathras
MorbiAm sure there exists a parallel universe.
Where I’ve felt sorry for them.
At least for one fleeting moment.— Amit Schandillia (@Schandillia) December 8, 2022
इससे आप स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि भाजपा की जीत से विरोधी बिग्रेड किस तरह से बेहद हताश है। भाजपा की जीत से वामपंथी गुट पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हमने एक-एक करके आपके सामने दु:ख की घड़ी में इस बिग्रेड के सदस्यों के बयान आपसे साझा किए हैं। लिबरल गैंग के सदस्य इतने बौखला गए हैं कि वो गुजराती मतदाताओं के खिलाफ जमकर जहर उगलते नजर आ रहे हैं। खैर गुजरातियों ने अपना निर्णय सुना दिया और एक बार फिर भाजपा को सत्ता की कमान सौंप दी है। वामपंथी गैंग कितना भी बौखलाए, उन्हें जितनी भी मिर्ची लगे, इससे उन्हें क्या?
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।