दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया। यह बजट 1 लाख करोड़ का है। बजट पेश होने के दौरान विधानसभा में कई बार मोदी-मोदी के नारे लगे। बजट पेश करते हुए CM रेखा गुप्ता ने कहा कि बजट से बड़ा उनका है विजन है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सिर्फ महानगर नहीं बल्कि राष्ट्र की प्रगति और सुशासन की पहचान बनेगी। CM ने शायराना अंदाज में यह भी कहा, ‘हर संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएंगे, चो कहा है वो करके दिखाएंगे।’
बजट भाषण की शुरुआत करते हुए CM रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली की नई सरकार जो ऐतिहासिक जनादेश लेकर के सदन में आई है, उससे पूरा देश देखना चाहता है कि हमारी सरकार का बजट कैसा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में यह बताते हुए दुख होता है कि पिछले 10 साल में दिल्ली विकास के हर पैमाने पर पिछड़ गई। इस दौरान दिल्ली विधानसभा में मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे।
CM ने कहा है कि अब तक की सरकारों में वित्तीय वर्ष 2023 24 का बजट सबसे अधिक था जो 77800 करोड़ रुपए का था। जबकि वित्तीय वर्ष 2024- 25 का जो बजट आया तो वह ₹2800 करोड़ घटकर 76000 करोड़ रुपए का रह गया था। दिल्ली का विकास और दिल्ली में नागरिक सुविधा पूरी तरह ध्वस्त हो गई थीं, पिछली सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया।
आयुष्मान योजना के लिए ₹2000 करोड़:
मुख्यमंत्रीर रेखा गुप्ता ने कहा है कि पिछली सरकार (AAP की केजरीवाल+आतिशी सरकार) ने राजनीतिक कारणों से केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में रोका नहीं होता तो विकास के लिए दिल्ली में धन की कोई कमी नहीं होती। आयुष्मान योजना सिर्फ इसलिए लागू नहीं की क्योंकि अरविंद केजरीवाल उसमें अपना नाम जोड़ना चाहते थे। इस योजना में हमने ₹2000 करोड़ रुपये प्रस्तावित करने का फैसला लिया है।
महिलाओं के लिए खोला खजाना:
ढांचागत विकास के लिए ₹1000 करोड़
कैमरों से लैस होगी राजधानी
बजट में ऐलान किया गया है कि दिल्ली में 50000 अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे महिला सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। दिल्ली में सड़कों के के सुधार के लिए 3800 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। CM ने कहा कि दिल्ली को ऐसा शहर बना बनाना है जो हर चुनौती का सामना कर सके और दुनिया में इसका नाम हो।
₹5 में भरपेट खाना
इस बजट में दिल्ली CM ने 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोलने का ऐलान किया है। अटल कैंटीन के लिए 100 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। इस कैंटीन में जरूरतमंदों को पांच रुपये में खाने की थाली मिलेगी।
दिल्ली में खुलेंगे व्यापार और निवेश के द्वार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ने कहा है कि दिल्ली में नई औद्योगिक और वेयर हाउसिंग नीति लाई जाएगी। दिल्ली में उद्योगपति व्यापारी परेशान थे, कोई भी अफसर जाकर उन्हें धमका देता था और वह परेशान होते थे, दिल्ली का उद्योग पटरी से उतर गया था दिल्ली में व्यापार और निवेश ठप हो गया था, मगर अब प्रधानमंत्री की सोच के तहत दिल्ली में व्यापार और निवेश के द्वार खुलेंगे। इस से दिल्ली में व्यापार करना आसान होगा।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार नई व्यापार नीति लेकर आएगी। ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड गठित होगा। दिल्ली के कुटीर उद्योगों के लिए नीति लाई जाएगी। इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा, जो हर राज्य में होती है मगर दिल्ली में कभी नहीं हुई। इस समिट को हर 2 साल में किया जाएगा।
पानी के लिए ₹9000 करोड़
दिल्ली सरकार ने अपने बजट में पानी के लिए 9000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके अलावा पानी के लिए नए बोरवेल स्थापित किए जाएंगे। वाटर बॉडीज के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए 50 करोड़ रुपए और इमरजेंसी वाटर स्टोरेज के लिए 150 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। सीएम ने कहा कि पानी की उपलब्धता के लिए पड़ोसी राज्यों से भी बात की जाएगी जबकि पिछली सरकार केवल पड़ोसी राज्य को कोसती रही।
शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान
- दिल्ली में पीएम श्री स्कूल खुलेंगे इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट
- दिल्ली के 100 स्कूलों में भाषा लैब खुलेगी, इसके लिए 21 करोड़ रुपये आवंटित
- स्कूलों में नई कंप्यूटर लैब बनेगी इसके लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित
- स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित
- 7000 कक्षाओं को कंप्यूटराइज किया जाएगा
- बच्चों को निशुल्क लैपटॉप दिए जाएंगे
- नरेला में स्कूल हब बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित
बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ाने का ऐलान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया है। वृद्धा पेंशन स्कीम में 500 रुपये की वृद्धि की गई है। इसके लिए 3227 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके तहत 60 से 70 साल के बुजुर्गों को 2500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। वहीं, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को अब 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।
गौशाला खोलने का भी ऐलान
अपनी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि निगम चुनाव में AAP ने सड़कों से गाय-कुत्ते हटाने की बात कही थी, लेकिन वो खुद ही हट गए। दिल्ली में चार गौशाला चल रही हैं, उन्हें पैसा नहीं मिल रहा था, उनका पैसा मिलेगा, घुम्मनहेड़ा में 40 करोड़ रुपए की लागत से मॉडर्न गौशाला खुलेगी।
DTC में बढ़ेगा बसों का बेड़ा
- 2026 तक दिल्ली में 5000 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है
- टिकट के नाम पर भ्रष्टाचार बंद होगा, महिलाओं को बसों में टिकट नहीं लेना पड़ेगा। उन्हें एक कार्ड दिया जाएगा, जिससे वह यात्रा कर सकेंगी
हरित दिल्ली-साफ हवा
दिल्ली सरकार ने हरित दिल्ली और साफ हवा को फोकस रखते हुए कहा है कि नालों की सफाई होगी, मॉडर्न मशीन खरीदी जाएंगी। ऊर्जा के क्षेत्र में दिल्ली आत्मनिर्भर होगी। 3847 करोड़ रुपए के बजट के जरिए ग्रीन और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा।
पीएम सूर्य घर योजना होगी लागू
दिल्ली CM ने कहा कि PM सूर्य घर योजना लागू होगी। पीएम सूर्य घर योजना पर काम किया जाएगा। ओवरहेड वायर (बिजली के तार) हटाए जाएंगे। इसके पायलट प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।