लिबरल ब्रिगेड, विपक्षी पार्टियां या वामपंथी विचार वाले पाखंड के अलावा एक और मामले में सबसे आगे रहते हैं और वो है क्रेडिट लेने में। जब देश में कुछ नया होता है तो इनका सबसे पहले काम होता है उसका क्रेडिट अपने नाम करें। कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए पीएम मोदी ने “precaution” डोज़ की कल घोषणा की, तो इसपर क्रेडिट का भूखा विपक्ष कैसे पीछे रहता? इसके लिए भी विपक्षी पार्टियों ने इस तरह से क्रेडिट लेना आरंभ किया जैसे कोरोना के दूसरे Wave में लोगों को बचाने के लिए सोनू सूद ने लिया था। या वैक्सीननेशन के लिए चेतन भगत ने लिया था।
दरअसल, कल यानी 25 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि फ्रंटलाइन वर्कर को 3 जनवरी, 2022 से एक बूस्टर शॉट मिलेगा। पीएम मोदी ने जैसे ही यह घोषणा की वैसे ही विपक्षी नेता क्रेडिट लेने का रेस करने लगे।
अपने क्रेडिट किंग मफ़लर धारी ‘IITian’ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्रेडिट लेते हुए 20 दिसंबर के अपने ट्वीट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, “मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री ने फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए बूस्टर खुराक की घोषणा की। सभी को बूस्टर डोज दी जानी चाहिए। इसके अलावा अब 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लग सकेगी, यह बहुत सुखद बात है।”
मुझे ख़ुशी है आज प्रधानमंत्री जी ने फ़्रंटलाइन वर्कर के लिए बूस्टर डोस का एलान किया। बूस्टर डोस सबको लगनी चाहिए
इसके अलावा 15 से 18 साल के बच्चों को अब वैक्सीन लग पाएगी, ये बेहद सुखद बात है। https://t.co/9lCtfZRB89
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2021
इसी तरह आलू से सोना निकालने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड -19 से संबंधित भारत सरकार की घोषणाओं का श्रेय लेते हुए ट्वीट किया, “केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुँचानी होगी।”
केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुँचानी होगी।#BoosterJab #VaccinateIndia https://t.co/wUW7eYhEme
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2021
उन्हें क्रेडिट देने के लिए कई कांग्रेसी ट्विटर हैंडल टूट पड़े। केरल कांग्रेस, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा बूस्टर डोज़ के फैसले का क्रेडिट राहुल गांधी को दिया।
ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा कैसे पीछे रहती। घोषणा का श्रेय लेने के लिए उन्होंने भी छलांग लगा दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “हालेलूयाह! आदरणीय मोदी जी ने सुन लिया! आखिरकार 60 की उम्र से अधिक और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज़। भगवान को धन्यवाद।”
Hallelujah!
Hon’ble Modiji has heard me! Boosters for over 60s & frontline workers finally.Praise the Lord.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) December 25, 2021
इसी तरह कट्टर कांग्रेसी से समर्पित शिवसैनिक बनी प्रियंका चतुर्वेदी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनकी प्रशंसा की गयी। एक ट्वीट में, उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषणा का स्वागत है। यह मामला प्रियंका चतुर्वेदी उठा रही थी। खुशी की बात है कि अब इसे श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुमोदित और घोषित किया गया है।”
The announcement by Hon. @PMOIndia is most welcome. This has been something Smt. @priyankac19 has been raising. Heartening that it has now been approved and announced by Shri @narendramodi .@mansukhmandviya @MoHFW_INDIA https://t.co/8L4dwnM1Yv
— Office Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@Priyanka_Office) December 25, 2021
और पढ़े: क्रेडिट चोर और नकारा एक्टर सोनू सूद, इनके PR की जितनी निंदा करो उतनी कम है
शिवसेना के ही अदित्य ठाकरे ने भी श्रेय लेते हुए ट्वीट किया, “मुझे खुशी है कि 7 दिसंबर को किए गए इन सबसे महत्वपूर्ण अनुरोधों में से दो को स्वीकार कर लिया गया है।”
I’m glad that two of these most important requests made on 7/12 are accepted. https://t.co/gDHSOxiIo9
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) December 25, 2021
ये पहला अवसर नहीं है जब कांग्रेसी या विपक्षी नेता या लिबरल ब्रिडेग ने इस तरह से केंद्र सरकार के किसी फैसले या सफलता का क्रेडिट लिया हो। चेतन भगत ने कुछ दिनों पहले खुद को भारत के सफल टीकाकरण अभियान का कारण बताया था। अगस्त महीने में 18.38 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई। 27 अगस्त और 31 अगस्त को क्रमश: एक-एक करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई गई थी। इस बात का उल्लेख चेतन भगत ने अपने एक ट्वीट में किया था और खुद को भारत के सफल वैक्सीनेशन के पीछे का कारण बताया था।
Glad vaccination pace picked up now. Happy to have contributed to bring attention to slow vaccination back in April and May. My column from then here, making the case for increasing pace 5-10x, which we have finally achieved now. #StaySafe https://t.co/cX28l8x9MT
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 1, 2021
देखा जाए तो क्रेडिट लेने की यह होड़ में सबसे आगे रहना कांग्रेस और विपक्षी नेताओं की पुरानी कहानी है। जब देश में पूर्णतः वैक्सीन लग जाएगी तब भी ये नेता अवश्य ही उसका भी क्रेडिट लेने पहुँच जाएँगे।