चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें दिन में भारत ने पाकिस्तान(IND Vs PAK) को करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान की इस हार का दर्द सिर्फ उनके फैंस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भारत में बैठे इस्लामिक कट्टरपंथियों के सीने भी जल उठे। इसका नजारा अहमदाबाद के खोखरा इलाके में देखने को मिला, जहां रविवार (23 फरवरी) को विराट कोहली(Virat Kohli) के नाबाद शतक और भारत की 6 विकेट से शानदार जीत(IND Vs PAK) का जश्न मना रहे हिंदुओं पर मुस्लिम भीड़ ने पत्थरबाजी कर दी। अनुपम सिनेमा के पास हिंदू लोग पटाखे फोड़कर और भारत माता की जय के नारे लगाकर खुशी मना रहे थे। लेकिन ये नजारा कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ और करीब 15-20 मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ वहां पहुंची और अचानक पत्थर बरसाने लगी।
15 से 20 लोगों की भीड़ ने किया पथराव
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पटाखे फोड़ने को लेकर दो मुस्लिम बाइक सवारों और हिंदू समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हुई। विवाद के बाद बाइक सवार वहां से चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद 15 से 20 लोगों की भीड़ के साथ लौटे और पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में 6-7 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हमलावर पत्थरबाजी के बाद मौके से फरार हो गए।
Ahmedabad Stone pelting | અમદાવાદમાં મોડી રાત્રે પથ્થરમારો | મેચની ઉજવણી દરમિયાન બે જૂથ વચ્ચે બબાલ#Ahmedabad #AhmedabadStonePelting pic.twitter.com/3YzwKEWH9u
— ABP Asmita (@abpasmitatv) February 24, 2025
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अनुपम चार रास्ता पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा था। हिंदू समुदाय के लोग पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे। इसी दौरान दो मुस्लिम युवकों ने पटाखे फोड़ने का विरोध किया और बहस के बाद पथराव की घटना घटी।
पुलिस का कहना है कि पथराव में घायल हुए लोगों का इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी या एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।