कग्रेिस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहकर विवाद खड़ा दिया था। शमा मोहम्मद के बयान की क्रिकेट फैंस से लेकर, राजनीतिक हल्के और BCCI तक ने आलोचना की थी। हालांकि इस बीच शमा मोहम्मद विराट कोहली को लेकर किया गया पुराना पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद विवाद और भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है।
शमा मोहम्मद का पुराना और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा पोस्ट नवंबर 2018 का है। इस पोस्ट में शमा मोहम्मद ने लिखा था, “विराट कोहली एक ब्रिटिश खेल खेलते हैं। विदेशी ब्रांड्स से करोड़ों कमाते हैं। इटली में शादी करते हैं, हर्शल गिब्स को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताते हैं और एंजेलिक केरबर को सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी मानते हैं। लेकिन जो लोग विदेशी बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें देश छोड़ने के लिए कहते हैं।”
@imVkohli plays a British invented game, makes crores from endorsing foreign brands, got married in Italy, names Hershelle Gibbs his favorite cricketer & @AngeliqueKerber the best tennis player, but tells those who love foreign batsmen to leave India.
https://t.co/8taTfh93mP— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) November 7, 2018
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का यह पोस्ट भले ही पुराना है। लेकिन अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह पोस्ट सामने आने के बाद विराट कोहली के फैंस ने शमा को आड़े हाथों ले लिया है।
क्या है मामला:

शमा के पोस्ट को लेकर रोहित शर्मा के फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स उन पर भड़क गए। इस दौरान कई यूज़र्स ने तो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक प्रदर्शन की याद दिलाकर भी शमा को घेरा है। एक यूजर ने तंज़ करते हुए लिखा, “रोहित शर्मा को राहुल गांधी से सीखना चाहिए कि एक सफल कप्तान के तौर पर टीम को कैसे लीड किया जाए।” इस पर यूज़र ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लगातार चुनाव हारने का भी ज़िक्र किया है। एक अन्य यूज़र ने लिखा, “बेहतर होगा कि आप अपने बॉस को देखें जो पूरी तरह से राजनीति के लिए अनफिट हैं और चुनाव हारने का इतिहास बना रहे हैं। रोहित शर्मा ने हमें गर्व महसूस कराया है और हमें गर्व आगे भी महसूस कराएंगे।”
शमा ने दी सफाई
इस पोस्ट को लेकर हंगामा होने के बाद शमा ने अपने पोस्ट पर सफाई दी थी। शमा ने कहा, “यह एक सामान्य ट्वीट था, जो एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर था। यह बॉडी-शेमिंग नहीं थी। मैंने हमेशा माना है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए।” उन्होंने कहा, “मुझे बिना किसी वजह के निशाना बनाया गया। जब मैंने उसकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने सिर्फ एक बयान दिया। मुझे अपनी राय रखने का हक है। इसमें गलत क्या है? यह एक लोकतंत्र है।”