आतंक को दुनियाभर में एक्सपोर्ट करने वाले पाकिस्तान ने आज सुबह फिर वही किया जिसके लिए वह जाना जाता है। भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान ने बिना कोई उकसावे के आम लोगों पर गोलीबारी की और जम्मू के गुनधीशत गाँव और टन्गधर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग इस गोलीबारी में जख्मी हो गए। भारतीय सेना ने इस बात की पुष्टि भी कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहती थी जिसकी वजह से उसने सीज़फायर का उल्लंघन किया। हालांकि, भारतीय सेना ने इसका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और बदले में सेना ने पीओके में स्थित कई आतंकी कैंपों को निशाना बनाया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में कई आतंकियों के मरने की खबर आ रही है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित नीलम घाटी इलाके में भारतीय सेना ने आतंकियों के चार से सात लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कारवाई में कुल 22 आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।
Indian army has used artillery guns to target the terrorist camps which have been actively trying to push terrorists into Indian territory. https://t.co/MHfOLqbYUr
— ANI (@ANI) October 20, 2019
Sources: Four terror launch pads in Neelam valley (Pakistan Occupied Kashmir) have been targeted/destroyed, fatalities reported. Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) opposite the Tangdhar sector. pic.twitter.com/phQucUX9Zz
— ANI (@ANI) October 20, 2019
भारतीय सेना ने जहां दो सैनिकों के शहीद होने की पुष्टि की है, तो वहीं पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने 9 भारतीय सैनिकों के शहीद होने का दावा किया है।
Indian unprovoked CFVs in Jura, shahkot & Nousehri Sectors deliberately targeting civilians. Effectively responded. 9 Indian soldiers killed several injured. 2 Indian bunkers destroyed.
During exchange of fire 1 soldier & 3 civilians shaheed, 2 soldiers & 5 civilians injured.— DG ISPR (@OfficialDGISPR) October 20, 2019
इससे पहले आज सुबह पाकिस्तान की तरफ से लगातार कश्मीर में सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा था। इसी का जवाब देते हुए अब भारतीय सेना ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि सर्दी का मौसम आने वाला है और इस मौसम में पहाड़ी इलाकों पर बर्फ जमने से घुसपैठ करना आतंकियों के लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए अभी पाक सेना जल्द से जल्द कश्मीर में आतंकियों को एक्सपोर्ट करना चाहती है। भारत द्वारा कश्मीर के विशेषाधिकार छीनने के बाद पाक लगातार भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, और अब वह आतंक का सहारा लेने पर मजबूर हो रहा है।
वहीं पाकिस्तान अपनी हरकत से एक बार फिर दुनिया के सामने एक्सपोज हो गया है। अभी कुछ दिनों पहले ही FATF की बैठक के बाद पाकिस्तान को आतंक के खात्मे के लिए 4 महीनों का समय दिया गया है, जिसके बाद पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। भारत ने एक बार फिर पीओके में आतंकियो पर हमला बोलकर यह स्पष्ट कर दिया है कि पाक अपने भारत-विरोधी एजेंडे में सफल नहीं हो पाएगा और जीतने आतंकी वह भेजेगा, उतने ही आतंकी भारतीय सेना जहन्नुम पहुंचाती रहेगी।